Bajaj Pulsar NS125 ABS : बजाज मोटर्स कंपनी ने अपनी NS 125 बाइक में ABS का नया वेरिएंट को पेश किया है। कंपनी ने इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,06,739 रुपये की एक्स-शोरूम पर पेश किया है। कंपनी ने इस बाइक को डिस्क ब्रेक सेटअप के साथ पेश किया है। इसमें आपको जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलता है। कंपनी ने अपनी इस बाइक में सिंगल-चैनल ABS को पेश किया है।
हालांकि बजाज ने अपने नए वेरिएंट के मॉडल में कोई और बदलाव को नहीं किया है। कंपनी ने अपने नए ABS फीचर्स के अलावा BAJAJ Pulsar NS125 में कोई बदलाव को नहीं है। आपको इस बाइक में LED हेडलाइट, मस्कुलर बॉडी, स्प्लिट सीट और स्टाइलिश लुक देखने को मिलने वाला है।
Bajaj Pulsar NS125 ABS पावरट्रेन
बजाज कंपनी ने अपनी नई बाइक Bajaj Pulsar NS125 में 124.45 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर का इंजन मिलने वाला है। आपको इस इंजन में 8500 rpm पर 11.8 bhp और 7500 rpm पर 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने वाला इंजन मिलता है। आपको इस बाइक में 5 स्पीड मोड वाला गियर बॉक्स देखने को मिलता है। आपको इस बाइक में 12 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है।
कंपनी ने इस बाइक में NS125 सेगमेंट वेरिएंट को काफी दमदार बनाया है। इस बाइक में आपको 17 इंच के पहिया मिलने वाले है। जो आगे की तरफ टेलिस्कोपिंग फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो शॉक सस्पेंशन से लैस होने वाले हैं। इस बाइक का वजन आपको 144 किलोग्राम का होने वाला है।
Bajaj Pulsar NS125 ABS फीचर्स
Bajaj Pulsar NS125 में सिग्नेचर पल्सर ट्विन-स्ट्रिप LED टेल लाइट के साथ LED हेडलैंप का सिस्टम देखने को मिलता है। NS125 बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, गियर पोजिशन इंडिकेटर, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी रीडआउट, रियल-टाइम फ्यूल इकॉनमी और औसत फ्यूल इकॉनमी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस भी मिलती है।
इस बाइक में आपको मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जिंग के लिए USB पोर्ट भी मिलता है। Bajaj Pulsar NS125 ABS बाइक आपको चार पेंट स्कीम में देखने को मिलती है। इसमें बर्न्ट रेड, फिएरी ऑरेंज, बीच ब्लू और प्यूटर ग्रे कलर शामिल है।
Also REad : Airtel New Recharge Plan: एयरटेल ने बिना इंटरनेट वाला सस्ता रिचार्ज किया पेश, यूजर्स की हुई बल्ले बल्ले
1 thought on “Bajaj Pulsar NS125 ABS नए फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानें इसकी कीमत”