<p style="text-align: justify;"><strong>Upcoming IPOs</strong>: प्राइमरी मार्केट में दो नए आईपीओ निवेशकों के लिए खुलने जा रहे हैं. ये दोनों आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं. इसके अलावा, पांच कंपनियों के शेयरों की बाजार में लिस्टिंग भी होगी. मेनबोर्ड सेगमेंट में क्वॉलिटी पावर इलेक्ट्रिकल के शेयर की लिस्टिंग पहली बार एक्सचेंज पर होगी. </p>
<h3 style="text-align: justify;">न्यूक्लियस ऑफिस सॉल्यूशंस IPO</h3>
<p style="text-align: justify;">न्यूक्लियस ऑफिस सॉल्यूशंस का आईपीओ 24 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 234 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ पूरी तरह से 13.54 लाख शेयरों की ताजा इक्विटी बिक्री है, इसमें कोई ऑफर-फोर-सेल (OFS) घटक नहीं होगा. न्यूक्लियस ऑफिस सॉल्यूशंस लिमिटेड दिल्ली एनसीआर में को-वर्किंग और ऑफिस स्पेस को मैनेज करता है, जिसमें डेडिकेटेड डेस्क, प्राइवेट केबिन, मीटिंग रूम, स्टार्टअप जोन और वर्चुअल ऑफिस जैसे फर्निश्ड और फ्लेक्सिबल वर्कप्लेस शामिल है. कंपनी स्टार्टअप, एमएसई, बड़े इंटरप्राइजेज, प्रोफेश्नल्स और उद्यमियों के लिए विभिन्न ऑफिस सॉल्यूशंस प्रदान करती है. बता दें कि सनडे कैपिटल एडवाइजर्स न्यूक्लियस ऑफिस सॉल्यूशंस आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज रजिस्ट्रार है. कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध किए जाएंगे. </p>
<h3 style="text-align: justify;">श्रीनाथ पेपर प्रोडक्ट्स IPO</h3>
<p style="text-align: justify;">श्रीनाथ पेपर प्रोडक्ट्स 25 फरवरी को 44 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ अपने 23 करोड़ रुपये के आईपीओ को लॉन्च करने जा रहा है. यह आईपीओ 53.1 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. रिटेल इंवेस्टर्स कम से कम 3,000 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. आईपीओ से होने वाले आय का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने और वर्किंग कैपिटल की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. यह कंपनी उन इंडस्ट्रीज को सप्लाई चेन रिलेटेड सॉल्यूशंस मुहैया कराती है, जहां कच्चे माल के रूप में कागज का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है जैसे कोटिंग बेस्ड पेपर, फूड ग्रेड पेपर, मशीन ग्लेज्ड पेपर वगैरह. गैलेक्टिको कॉरपोरेट सर्विसेज आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज रजिस्ट्रार है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/vijay-kedia-believes-this-sector-of-india-is-a-untapped-goldmine-which-expected-to-reach-1-trillion-dollars-2890596"><strong>देश का यह सेक्टर है ‘सोने की खान’, विजय केडिया ने बताया- इसके 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद</strong></a></p>