JBL Flip 7 portable Bluetooth speaker price 1349 yuan with 14 hours battery Bluetooth 5.4 and IP68 launched features

JBL की ओर से नया ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर JBL Flip 7 को मार्केट में उतारा है। स्पीकर में कंपनी ने 14 घंटे की बैटरी लाइफ होने का दावा किया है। यह ब्लूटूथ 5.4 की कनेक्टिविटी से लैस है। खास बात इसका AI-एनहांस्ड साउंड है जो कि यूजर को बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस दे सकता है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि यह 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है। इसमें Auracast का सपोर्ट भी दिया गया है। इसे मल्टीपल JBL स्पीकर्स के साथ जोड़ा जा सकता है। इसमें USB Type-C ऑडियो इनपुट है और हाई क्वालिटी DAC चिप लगी है। आइए जानते हैं इस ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत और अन्य फीचर्स। 
 

JBL Flip 7 price

JBL Flip 7 को कंपनी ने चीन की मार्केट में पेश किया है जहां पर इसकी कीमत 1349 युआन (लगभग रुपये) है। यह एक गिफ्ट बॉक्स एडिशन के साथ आता है। अर्ली बर्ड ऑफर के तहत इसे फिलहाल 1149 युआन में खरीदा जा सकता है। इसके लिए प्री-ऑर्डर 24 फरवरी से शुरू होंगे। इसे JD.com से प्री-बुक किया जा सकता है। 
 

JBL Flip 7 Specifications

JBL Flip 7 पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर में AI पावर्ड ऑडियो ट्यूनिंग दी गई है। इसमें हाई-परफॉर्मेंस एकॉस्टिक चैंबर है और एक स्वतंत्र ट्विटर दिया गया है। स्पीकर में डुअल पेसिव रेडिएटर्स भी लगे हैं। कंपनी ने ऑडियो डिवाइस को वाटर और डस्टप्रूफ बनाने के लिए IP68 रेट किया है। दावा है कि यह इनडोर, और आउटडोर दोनों तरह से इस्तेमाल हो सकता है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि यह 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है। 

Flip 7 स्पीकर में Bluetooth 5.4 का सपोर्ट दिया गया है। यह फास्ट पेअरिंग सुविधा देता है, लो लेटेंसी को सपोर्ट करता है और पावर की बचत भी करता है। इसमें Auracast का सपोर्ट भी दिया गया है। इसे मल्टीपल JBL स्पीकर्स के साथ जोड़ा जा सकता है। इसमें USB Type-C ऑडियो इनपुट है और हाई क्वालिटी DAC चिप लगी है। इसमें Pushlock सिस्टम है जिससे कि इसे रिस्ट स्ट्रैप आदि से आसानी से अटैच या डिटैच किया जा सकता है। 

ब्लूटूथ स्पीकर में हाई-कैपिसिटी लिथियम-आयन बैटरी बताई गई है। यह 14 घंटे का प्लेबैक टाइम दे सकता है। चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। डिवाइस के डाइमेंशन 182.5 x 69.5 x 71.5 mm और वजन 0.56 kg है।  

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment