पीएम मोदी आज 9.80 करोड़ किसानों को देंगे 22000 करोड़ की सौगात, जारी होगी किसान निधि की 19वीं किस्त

PM Kisan Yojana 19th Installment: देश के करोड़ किसान जो पीएम किसान सम्मान निधि  (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हें उनका इंतजार आज खत्म होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर में बटन दबाकर देशभर के 9.80 करोड़ छोटे – मझोले किसानों को किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त ट्रांसफर करने वाले हैं. दोपहर 2 बजे भागलपुर में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है जहां से वो 2000 रुपये की रकम को किसानों के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर करेंगे. 

प्रधानमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शिरकत करेंगे. इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि भागलपुर में देशव्यापी वृहद किसान सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है. इसी सम्मेलन में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 19वीं किस्त के तहत 2000 रुपये किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर करेंगे. उन्होंने बताया कि PM किसान योजना की पिछली 18वीं किस्त में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा 20,665 करोड़ रुपए दिए गए थे. 24 फरवरी को लगभग 9.80 करोड़ किसानों को 19वीं किस्त में 22,000 करोड़ रुपए के करीब किसानों को बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी. 

उन्होंने कहा पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त प्रधानमंत्री जी 24 फरवरी 2025 को भागलपुर से सिंगल क्लिक से किसानों के खातों में ट्रासंफर करेंगे. इस निधि से अभी तक लगभग 9 करोड़ 60 लाख किसानों के खाते में पैसा जाता था. इस बार लगभग 9 करोड़ 80 लाख किसानों को 22 हजार करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी. कृषि मंत्री ने बताया कि, करीब ढाई करोड़ किसान फिजिकल और वर्चुअल तौर पर इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे. 

पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 6,000 रुपए तीन किश्तों में सालाना किसानों के बैंक खाते में सीधे दिये जाते हैं. स्कीम के लॉन्च किए जाने से लेकर अबतक करीब 3.46 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में डाले गए हैं. 19वीं किश्त जारी होते ही कुल 3.68 लाख करोड़ रुपए किसानों के खातों में पहुंचेंगे. छोटे किसानों को बुआई के समय खाद बीज की दिक्कत होती थी और उनको ब्याज पर राशि कर्ज लेकर जरूरत को पूरा करना पड़ता था. कृषि संबंधित जरूरी खर्च इस निधि से किसान पूरा करता है. IMPRI ने पीएम किसान को लेकर जो स्ट़ी किया है उसके मुताबिक इसस योजना के तहत प्राप्त धनराशि ने किसानों की परेशानी को दूर किया है लोन लेने की बाधाओं को दूर करने में मदद की है. 

ये भी पढ़ें: 

रॉकेट की स्पीड से भागता जा रहा सोने के दाम, महज एक हफ्ते में इतनी बढ़ गई कीमत; आज कुछ ऐसा है हाल

Leave a Comment