Adani Group Tax Report: क्या टैक्स देने के मामले में भी अडानी ग्रुप है आगे? रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Adani Group Tax Report: अडानी ग्रुप ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए 58,104.4 करोड़ रुपये का टोटल टैक्स दिया है, जो वित्त वर्ष 2023 46,610.2 करोड़ रुपये से 24.7 परसेंट ज्यादा है. ये आंकड़े ग्रुप की टैक्स ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट के एक हिस्से के रूप में जारी की गई. 

इन सभी से टैक्स डेटा को किया गया शामिल

रिपोर्ट में अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडानी पावर, अडानी टोटल गैस और अंबुजा सीमेंट्स सहित सात लिस्टेड संस्थाओं से टैक्स कंट्रीब्यूशन को शामिल किया गया. इसके अलावा, एनडीटीवी, एसीसी और सांघी इंडस्ट्रीज के टैक्स डेटा को भी शामिल किया गया है, जिन पर अडानी ग्रुप का मालिकाना हक है.

टैक्स कंट्रीब्यूशन पर गौतम अडानी ने कहा ये

इस पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि ट्रांसपरेंसी लॉन्ग टर्म ग्रोथ और विश्वास की कुंजी है. उन्होंने आगे कहा, ”पारदर्शिता विश्वास की नींव है, और विश्वास सतत विकास के लिए जरूरी है. देश के राजकोष में सबसे बड़े योगदानकर्ताओं में से एक के रूप में, हम मानते हैं कि हमारी जिम्मेदारी इसके अनुपालन से कहीं आगे है. यह ईमानदारी और जिम्मेदाराना रवैये के साथ अपने काम करने को दर्शाता है. अपने देश के फाइनेंस में हम जो भी योगदान देते हैं, वह पारदर्शिता और सुशासन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इन रिपोर्टों को स्वेच्छा से जनता के साथ साझा करके, हमारा मकसद हितधारकों का अधिक विश्वास बढ़ाना और जिम्मेदार कॉर्पोरेट आचरण के लिए नए मानक स्थापित करना है.”

कंपनी की वेबसाइट पर टैक्स रिपोर्ट

बता दें कि टैक्स ट्रांसपरेंसी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप के प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष और अन्य योगदानों की विस्तृत जानकारी दी जाती है. टैक्स की पूरी रिपोर्ट हर कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है. 

ये भी पढ़ें:

टिम कुक से मिलने के बाद ट्रंप ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा- अमेरिका में होने जा रहा है करोड़ों डॉलर का निवेश

Leave a Comment