OLA Gen 3 Electric Scooter: ओला ने पेश किए 4 मॉडल, मिलते है शानदार फीचर्स

OLA Gen 3 Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली दिग्गज कंपनी ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी ज्यादा फेसम है। यह स्कूटर दमदार माइलेज के साथ आते है। कंपनी का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर अब आपरेटिंग सिस्टम ‘MoveOS 5’ के साथ ही जनरेशन 3 में स्कूटर आयेगा। इस स्कूटर का खुलासा आज यानी शुक्रवार को किया है। ओला इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ने ev स्कूटर को S1 Pro, S1 Pro+ और अधिक किफायती S1 X और S1 X+ मॉडल में पेश किया है। इन्ह इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में भाविश अग्रवाल ने नई रेंज की घोषणा भी की है।

OLA Gen 3 Electric Scooter Features

Ola S1 Pro दो वैरिएंट मॉडल में आता है। इसमें आपके 3 kwh बैटरी और दूसरा 4 kwh बैटरी देखने को मिलती है। इस बीच आपको ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में S1 Pro+ ऑप्शन के रूप में 4 या 5.3 kwh बैटरी पैक देखने को मिलता है। इसके साथ ही आपको ओला S1 X 2, 3 और 4 kWh बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ में मिलता है।

जबकि S1 X+ केवल 4 kWh बैटरी स्कूटर आपको पैक से भरपूर मिलता है। ओला ने अपने इस स्कूटर को लेकर दावा भी किया है कि Pro+ की रेंज 320 किमी मिलती है और इसकी अधिकतम गति 141 किमी प्रति घंटा मिलती है। अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले यह काफी दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

ओला की पेटेंटेड ‘Brake by Wire’ तकनीक से बनी नई जनरेशन स्कूटर Gen 3 स्कूटर में ब्रेक लीवर पर एक सेंसर भी आपको देखने को मिलेगा।

OLA Gen 3 Electric Scooter

यह फीचर्स काफी फीचर्स के लिए उपयोग किया जाता है। मोटर से रेजिस्टेंस के बीच बैलेंस इससे बनाता है। इसके साथ ही 15 फीसदी से अधिक रेंज और ब्रेक पैड की लाइफ दोगुनी देखने को मिलती है। आपको ओला में काफी दमदार रेंज और विकसित रेंज में इलेक्ट्रिक मोटर है, जो ब्रेकिंग एक्शन से बिजली को पैदा करती रहती है।

OLA Gen 3 Electric Scooter Price

Ola S1 X की भारतीय बाजार में कीमत 79,999 रुपये से शुरू होती है, जिसके बाद 2kWh वर्जन वाले मॉडल है। 3kWh वर्जन वाले मॉडल की कीमत 89,999 रुपये से शुरू होती है, और 4 kWh वर्जन वाले मॉडल की कीमत 99,999 रुपये से शुरू होती है। ये सभी एक्स-शोरूम प्राइस हैं। वहीं, S1 X+ की कीमत 1,07,99 रुपये है। S1 Pro की कीमत 3 kWh मॉडल के लिए 1,14,999 रुपये है, जबकि 4 kWh मॉडल की कीमत 1,34,999 रुपये है। Pro+ की कीमत 4 kWh वर्जन में 1,54,999 रुपये है, जबकि फ्लैगशिप 5.3 kWh की कीमत 1,69,999 रुपये है।

Model Battery Version Price (INR) Type
Ola S1 X 2 kWh 79,999 Ex-showroom
  3 kWh 89,999 Ex-showroom
  4 kWh 99,999 Ex-showroom
Ola S1 X+ 1,07,999 Ex-showroom
Ola S1 Pro 3 kWh 1,14,999 Ex-showroom
  4 kWh 1,34,999 Ex-showroom
Ola S1 Pro+ 4 kWh 1,54,999 Ex-showroom
Ola S1 Flagship 5.3 kWh 1,69,999 Ex-showroom

OLA Gen 3 Electric Scooter Booking

भाविश अग्रवाल ने बताया है कि ऑर्डर आज यानी शुक्रवार से शुरू हो गए है। अब इसकी डिलीवरी फरवरी महीने के आखिरी में शुरू हो जाएंगी।

यह भी पढ़े : Tata Nano Electric 2025 : नए अंदाज में आने वाली है टाटा की नैनो कार, देगी 315 किलोमीटर की रेंज

 

Leave a Comment