Xiaomi 15 Ultra Camera specifications and key features confirmed know details

Xiaomi 15 Ultra फोन लगातार चर्चा में बना हुआ है। अब फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशंस एक लाइव ब्रॉडकास्ट के माध्यम से लीक होने का दावा किया गया है। दरअसल Lu Weibing शाओमी ग्रुप के पार्टनर और प्रेसिडेंट होने के साथ ही जनरल मैनेजर भी हैं। Lu Weibing हाल ही में एक लाइव ब्रॉडकास्ट में नजर आए थे। दावा किया गया है कि इस ब्रॉडकास्ट में उन्होंने Xiaomi 15 Ultra के डिटेल्स अधिकारिक रूप से कंफर्म कर दिए हैं। आइए जानते हैं विस्तार से। 

Xiaomi 15 Ultra के स्पेसिफिकेशंस का अधिकारिक रूप से खुलासा हो गया है। हाल ही में एक लाइव ब्रॉडकास्ट में नजर आए शाओमी के जनरल मैनेजर Lu Weibing की कही बातों को टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने अपने पोस्ट में विस्तार से बताया है। पोस्ट के अनुसार, शाओमी 15 अल्ट्रा फोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिलने वाला है। इसमें इस्तेमाल होने वाले चारों सेंसर्स के डिटेल भी यहां पर दिए गए हैं। फोन का 50 मेगापिक्सल का होगा जिसमें 1/0.98-inch सेंसर होगा, यह 23mm लेंस f/1.63 अपर्चर के साथ आएगा। 

फोन का सेकंडरी लेंस 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा बताया गया है। यह 14mm का f/2.2 अपर्चर लेंस होगा। तीसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर होगा जिसमें 70mm f/1.8 अपर्चर लेंस मिलेगा। फोन का चौथा कैमरा एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा बताया गया है। यह 1/1.4-inch सेंसर होगा जिसमें 100mm लेंस में f/2.6 अपर्चर दिया जाएगा। यह इन-सेंसर जूम (ISZ) फीचर होगा जो कि बिना किसी लॉस के आउटपुट दे सकेगा। इसमें मल्टीपल फोकल लेंथ का ऑप्शन मिलेगा। 

Xiaomi 15 Ultra में नाइट फोटोग्राफी के लिए खास फोकस कंपनी कर सकती है। कहा गया है कि इसमें ‘अल्ट्रा प्योर ऑप्टिकल सिस्टम’ होगा जो कि मोबाइल फोटोग्राफी में एक नया बेंचमार्क सेट करेगा। कंपनी का दावा है कि वह इसमें बेस्ट इमेजिंग हार्डवेयर देने वाली है जो अभी तक उपलब्ध है। कैमरा के अलावा बैटरी, डिस्प्ले और कनेक्टिविटी में भी बड़े अपग्रेड्स इसमें देखने को मिलने वाले हैं। ऐसा लग रहा है कि शाओमी इस फोन को अपना सबसे तगड़ा फ्लैगशिप फोन बनाने की तैयारी कर रही है जो मार्केट में कई दिग्गजों को कड़ी टक्कर दे सकता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment